in

निषाद समाज ने चुनाव से पूर्व मांगा अनुसूचित जाति का दर्जा

-निषाद समाज के जनप्रतिनिधियों व उत्कृष्ट कार्य काने वालों का किया सम्मान

अयोध्या। रविवार को संतोष निषाद के अगुवाई में निषाद समाज ने अपने समाज के बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओं का स्वागत समारोह रखा गया । मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर नानक सरन निषाद व संचालन सुनील निषाद व अमर जीत निषाद ने किया । सम्मान समारोह में निषाद समाज से ताल्लुक रखने वाले निषाद की अगुवाई व चेतना जगाने वाले डॉ. नानक सरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज बनाए जाने पर उनके साथ साथ अयोध्या जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह संतोष निषाद व समाज के लोगों द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि नानक सरन मौजूद लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए जागरूक किया। तथा समाज के लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। राम लौटन निषाद वीआईपी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एकता में बल की बात की तथा राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। स्वागत समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने मोदी के सरकार को याद दिलाया कि 2017 में विधानसभा चुनाव मे विधान सभा चुनाव में निषाद समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की बात पर निषाद समाज ने भाजपा की सरकार बनवाई सभी वक्ताओं ने कहा कि अगर 2022 विधान सभा से पहले निषाद समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मौजूद सरकार नहीं देती है ,तो निषाद समाज वोट देने के परिपेक्ष में सोचने पर मजबूर हो सकता है।

समारोह में जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद, हरीश चंद्र निषाद, बाबूराम , मनजीत निषाद, राजेश निषाद ,गुरुप्रसाद निषाद,दुर्गेश निषाद ,आशाराम निषाद,हरिकिशन निषाद ,अरुण निषाद ,संजय निषाद फौजी,रामधन निषाद यशपाल निषाद ,लालमणि निषाद ,स्त्रोहण निषाद ,रमेश निषाद ,कुश निषाद ,रामदुलारे निषाद,तिलकराम निषाद,शैलेंद्र निषाद आदि ने संबोधित किया।निषाद समाज के महाराज ललित निषाद, महाराज बालकराम ,महाराज प्रेमानंद निषाद,महाराज घनश्याम जी ,महाराज कमलाप्रसाद जी आदि ने निषाद राज की आरती कर समारोह शुरू किया।

सम्मानित होने वालो में डा नानक सरन सीएमओ, लौटन राम निषाद ,जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद ,हरीशचंद्र निषाद ,प्रधान मुकेश निषाद ,हरिप्रसाद निषाद,विजय गौण,रामचंद्र निषाद ,विष्णु निषाद ,सुरेंद्र निषाद ,राकेश प्रधान,अर्निका निषाद ,निरंजन निषाद ,मुकुल आनंद,मंशाराम निषाद,वेद प्रकाश निषाद,रामावतार निषाद,अशोक निषाद,लालू निषाद,राम किशुन निषाद,,राकेश निषाद,रिंकू निषाद ,राजित राम निषाद, करन निषाद ,आदि का स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गंदगी से तंग मुहल्ले वासियों ने किया प्रदर्शन