-सांसद कबड्डी चैम्पियनशिप में 25 ग्रामसभाओं की टीमों ने किया प्रतिभाग
अयोध्या। सांसद कबड्डी चैम्पियनशिप के तहत डाभासेमर स्टेडियम में आयोजन किया गया। मसौधा ब्लॉक की 25 ग्रामसभाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी व समापन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश पांडेय डिप्पुल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह, जिला महामंत्री भाजपा मनोज वर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, स्पोर्ट्स किट, प्रमाण पत्र व प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। फाईनल में डाभासेमर ने 37 अंक प्राप्त करके जीत हासिल की। वहीं दूसरे नम्बर पर नजीरपुर को 14 अंक प्राप्त हुए।
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में निखार लाने हेतु उन्हें अपेक्षित अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए।खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ्य शरीर व दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।