खेत मजदूर सभा ने जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र
अयोध्या। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा के नेतृत्व में ग्राम सभा टेशन ब्लाक अमानीगंज तहसील मिल्कीपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा जिसमें यह बताया गया कि ग्राम सभा के कोटेदार विजय कुमार शुक्ला अपनी दबंगई के बल पर गांव के ग्रामीणों को मिलने वाले राशन आदि सामग्री को हड़प ले रहे हैं और विगत माह नवंबर का पूरा राशन सामग्री जो गांव वालों को मिलना चाहिए वह भी हड़प लिया है और उसे नहीं दिया इस बात से आक्रोशित उक्त ग्राम सभा के लोग खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि यथाशीघ्र उक्त कोटेदार के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित किया जाए अन्यथा संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा मांग पत्र को एडीएम सिटी ने लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्यवाही किया जाएगा मांग पत्र देने वालों में कामरेड रामभरोस कामरेड ओम प्रकाश यादव राम करण चंद्रेश सुरेंद्र तिवारी अमरजीत पांडे राम मिलन राम सुफल तुलसी राम राम मूरत सीताराम हरकेश दान बहादुर राम प्रसाद देवनाथ विनोद कुमार जंग बहादुर किलो की नात रामअचल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
3 Comments