एफपीएल-7 का आगाज कल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। स्व0 राकेश चन्द्र कपूर मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 का आगाज 8 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालीय क्रीड़ा संस्थान में होगा। आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अधिकारी रामवल्लभाकुंज राजकुमार दास महाराज करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोजन के मुख्य संरक्षक व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता होंगे। विशिष्ठ अतिथियों में नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास जी, भाजपा नेता अमल गुप्ता, यश पेपर लिमिटेड के डायरेक्टर वेद कृष्णा, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, के0टी0 पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डॉ0 एच0बी0 सिंह, अवध विश्वविद्यालय के प्राक्टर डा0 अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह, समाजसेवी व भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्र, महन्त मनमोहन दास भाजपा नेता डिप्पुल पाण्डेय, शिक्षाविद् डॉ0 संजय तिवारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। संस्था के डायरेक्टर सैय्यद सुबहानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन के दौरान पांच वरिष्ठ खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया जायेगा। जिसमें अपने जमाने के क्रिकेट खिलाड़ी श्री अरूण सिंघल, श्री राकेश खरे, मो0 आसिफ, हैण्डबाल से श्री परमेन्द्र सिंह व वालीबाल से पूनम जोशी का चयन हुआ है।
आयोजन अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो गई है और कल से इस जिले को बहुत रोमांचक क्रिकेट लीग देखने को मिलेगी। आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने कहा कि हमारी संस्था अयोध्या जनपद के सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनाने में हमारी मदद करें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya