रूदौली। एलएसडीपी पब्लिक स्कूल, गौरियामऊ,रूदौली में पतंजलि योगपीठ ,हरिद्वार द्वारा एक दिवसीय योग का आयोजन विद्यालय परिसर में उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी की देखरेख में सोमवार को सम्पन्न हुआ। योग गुरु अनिल शर्मा ने अध्ययन रत छात्र छात्रों को योग से निरोग रहने के गुण सिखाये । विद्यालय के प्रधानाचार्य एस आर त्रिपाठीजी व प्रबंधक अनिल पाठक ने संयुक्त रूप से योग शिक्षा पर बल देते हुए कहा ,“स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, योग करने से सभी जन स्वस्थ्य व निरोग होते हैं।“ योगाचार्य अनिल शर्मा ने बच्चों को योग के साथ- साथ कई तरह के आसन भी बताए जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपयोगी थे। इस कार्य को सफल बनाने में कृष्णा तिवारी,मुकेश भार्गव राम आशीष,सुकन्या शुक्ला, नितेन्द्र मिश्र आदि का विशेष योगदान रहा।
छात्र-छात्राओं को सिखाया गया योग से निरोग रहने का गुण
19
previous post