The news is by your side.

सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में चलाया जायेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान : मेघा गुप्ता

गोसाईगंज । नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाएं जिनमें प्राथमिक व प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को स्कूलों की साफ-सफाई कराई जायगी। इस दौरान नगर पंचायत अधिषाशी अधिकारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अपने घरों के आस-पास एवं शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता रखने के लिए जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि स्वच्छता संदेश को साकार करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कालेजों में विचार-गोष्ठियां एवं यूनिफार्म को साफ स्वच्छ रखने का संदेश कार्यक्रम नगर पंचायत अपने पंचायत कर्मचारी तथा सफाई कर्मियों के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों को संदेश देने की बात कही। ईओ मेघा गुप्ता क्या संदेश विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को देंगी इसे भी बताई। उन्होंने पत्रकारों से कहां कि जूते-चप्पल बच्चो को स्वयं पालिस करने चाहिए। कहा कि बच्चों को सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वच्छता से ही हम आस-पास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी स्वच्छता अति आवश्यक है।
उद्यान एवं पुष्प हमारे स्कूल परिसर की शोभा बढ़ाते हैं इसकी सुरक्षा एवं गंदगी को रोकने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं। खुले में शौच इंसान से लेकर प्रकृति तक की सेहत खराब कर देती है। पानी की शुद्धता नष्ट हो जाती है। हवा में विषावतता आ जाती है। आगे कहा कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथ- साबुन से धोएं तो अपने परिवार को बीमारियों से सुरक्षित रखेंगे यदि हम अपने हाथों की स्वच्छता का ख्याल रखेंगे तो हम काफी बीमारियों से दूर रह सकते हैं बच्चों के यूनिफार्म बिलकुल साफ होनी चाहिए। बच्चों की नाक और मुह साफ होना जरूरी है। बच्चों को ज्ञान के साथ संस्कार देने की जरूरत है। आपके स्वास्थ से स्वस्थ भोजन का जितना सम्बन्ध है उतना ही सम्बन्ध स्वच्छ युनिफार्म का भी है। आगे कहा कि प्रदूषण रोकने एवं साफ-सफाई के कार्य को स्कूल स्तर पर ही पाठ्यक्रम में शामिल करना होगा। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा में स्वच्छता के अध्याय को शामिल कर उसे प्रेक्टिकल अंक से भी जोड़ना होगा। जब बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जायेगा तो उनकी नींव मजबूत होगी और स्वस्थ माहौल के लिए नैतिक रूप से तैयार होंगे। स्वच्छता से सबसे बड़ा लाभ अच्छी सेहत के रूप में मिलता है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.