in

राज्य स्तरीय किसान मेला की तैयारियों का कुलपति ने लिया जायजा

कुमारगंज । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में 7 दिसम्बर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला एवम कृषि उद्योग प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने लिया। कुलपति ने अपने निरीक्षण के दौरान मेला स्थल के पास प्रछेत्रों पर विभिन्न विभागों के तकनीकी व शोध मॉडलों का अवलोकन किया साथ ही सम्बन्धित वैज्ञानिकों को मेले के भृमण के समय प्रछेत्रों के पास उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जिससे प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी कृषकों को सहजता से उपलब्ध कराई जा सके। कुलपति प्रो संधू ने मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा किसान मेला की तैयारियों के लिए गठित समितियों के अध्यक्षओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव ने कुलपति को अवगत कराया कि किसान मेले में 10 हजार किसानों के भाग लेने की संभावना है। किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 7 कृषि एवं पशुपालन सम्बन्धित साहित्यों का विमोचन किया जाएगा जिनमें पूर्वांचल खेती के मेला विशेषांक, नरेंद्र प्रसार ज्योति, फसल उत्पादन तकनीकी, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, गाय भैंस के रोग,तथा कम्पेडियम आफ वेराइटीज नामक पुस्तकें व पत्रिकाएं शामिल हैं। कुलपति प्रो संधू को निदेशक प्रसार ने अवगत कराया कि मेले में आने वाले किसानों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है साथ ही किसानों के मनोरंजन के लिए सास्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रबन्ध किया गया है। मुख्य शैक्षणिक प्रछेत्र पर मुख्य अतिथि कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने ही गेहूं की हैपी सीडर से बुवाई का डेमों भी कराए जाने के निर्देश कुलपति ने प्रछेत्र प्रभारी डॉ सीता राम मिश्रा को दिए हैं।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जेंडर आधारित हिंसा व गैर बराबरी पर चलाया अभियान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार को निकली वैन