गोसाईगंज। बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह रोकने के लिए अब पुलिस ने गांव-गांव और स्कूल-कालेज जाकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अफवाह के बारे में जानकारी दी जा रही है। कुछ भी होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस की सख्ती का असर भी दिख रहा है और अफवाहों में काफी हद तक कमी आई है।बीते कुछ दिनों से जिलेभर में बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के चलते पुलिस की नींद उड़ गई। लोगों ने बच्चा चोर के शक में संदिग्ध रूप से घूमते हुए निर्दोष एवं अर्द्धविक्षिप्त लोगों की पिटाई शुरू कर दी जा रही हैंत । गोसाईगंज नगर गोसाईगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे काजीपुरगारण विद्यालय के आर एकाडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर बच्चों के चोरी के संबंध में बताया कि यह एक अफवाह है। वहीं से लेकर कई लोगों की पिटाई के मामले सामने आए। लगातार घटनाओं से आजिज होकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम भी शुरू की है। इसके तहत थाना-कोतवाली प्रभारी एवं दरोगाओं को गांव-गांव जाकर चैपाल लगाकर ग्रामीणों को अफवाह के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह थाना प्रभारी स्कूल-कालेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं को अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है। पुलिस के प्रयास रंग भी ला रहे हैं। शनिवार को गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में अफवाहों का दौर थमता नजर आया। सीओ सदर वीरेेन्द्र बिक्रम ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice gosaiganj चौपाल लगा रही पुलिस बच्चा चोरी की अफवाह
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …