अमेठी। शहर के खेरौना मे विपरीत दिशा से आ रही बाइक और बोलेरो की आमने सामने हुई भिडंत मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे मृतक के दो बेटे बुरी तरह घायल हो गये। मृतक की पहचान शारदा प्रसाद सरोज पुत्र रामकुमार निवासी रामापुर मजरे टिकरी थाना धम्मोर जिला अमेठी के रूप मे हुई। बताया गया कि मृतक अपने दो बेटों अंकित 16 व अतुल 10 के साथ कालिकन से दर्शन करके वापस लौट रहा था। मृतक विद्युत विभाग का संविदाकर्मी बताया जा रहा है। वही बोलेरो चालक लाल बहादुर सिंह पूरे मुस्तफा जनपद प्रतापगढ़ बुरी तरह घायल हुआ है। जिसका इलाज सीएचसी अमेठी मे चल रहा है। बताया गया कि बोलेरो हरदोई से प्रतापगढ़ जा रही थी। घटना अलसुबह 6:30 पर घटित हुई।
Check Also
प्रिटिंग के क्षेत्र में तेजी से तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ा : प्रो. प्रतिभा गोयल
-प्रिटिंग ओलंपियाड 2024 के प्रथम विजेता अनु को एक लाख रूपये से सम्मानित किया गया …