अयोध्या। सोमवार को गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र की आलापुर केवटहिया ग्राम सभा में अग्निकांड पीड़ितों की मदद को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी भी आगे आ गये। समाज सेवियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों के सदस्यों को राहत सामग्री वितरित की तथा प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा व क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की।
अग्निकांड की घटना की सूचना मिलते ही जय बालाजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह के साथ संस्थान के अन्य पदाधिकारी भी ग्राम सभा के पीड़ितों की मदद को पहुंचे तथा अग्नि कांड के पीड़ित 22 परिवारों के करीब 100 सदस्यों को राहत एवं बचाव किट के साथ राशन सामग्री व लंच पैकेट वितरित किया । वितरण के बाद श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा लॉक डाउन की स्थिति में अग्निकांड की घटना अत्यंत दुखद है। इस घटना के पीड़ित परिवारों के साथ संस्थान दुख की इस घड़ी में हर वक्त खड़ा है। अग्निकांड के पीड़ितों को तत्कालिक रूप से राशन एवं बचाव किट के साथ लंच पैकेट वितरित कर दिया गया है तथा इसके साथ ही पीड़ितों को संस्थान का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है जिस पर किसी भी जरूरतमंद द्वारा मदद की सूचना मिलते ही तात्कालिक रूप से संस्थान द्वारा उन्हें आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही अग्निकांड की इस घटना में पीड़ित परिवारों के साथ मवेशियों को भी क्षति पहुंची है तथा प्रशासन को इसके लिए उचित मुआवजा व क्षतिपूर्ति जल्द ही दी जानी चाहिए। इस दौरान उनके साथ अंकुर सिंह, कुंज सोनी, हर्ष सिंह, दिनेश सिंह, सोनू सिंह, कुबेर, वैभव गौड़ व अनुराग सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
31
previous post