The news is by your side.

सामाजिक संस्थाओ ने गरीबो की मदद को बढ़ाया हाथ

बालाजी सेवा समिति मवई चौराहा ने पलायन कर रहे मजदूरों को कराया भोजन

मवई। भारत लॉक डाउन के मद्देनजर बाहर से पलायन कर चुके मजदूरों को सोमवार को हाइवे पर बाहर से आ रहे पलायन कर चुके मजदूरों को कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।वन रेंज कार्यालय बसौड़ी पौधशाला में विधायक राम चन्द्र यादव ने लगातार दो दिनों से पलायन कर घर जा रहे मजदूरों को फल वितरण करावाया।सीएचसी रूदौली में मरीजों व बाहर से आये जांच करवा रहे मजदूरों को फल वितरण किया गया।मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने लगातार चौथे दिन 36 गांवो में अब तक राशन व जरूरी दैनिक सामग्री को गरीबो को वितरित करवा रहे है।बालाजी सेवा समिति मवई चौराहा ने एक हजार भोजन का पैकेट मजदूरों को वितरित किया।वही रूदौली लायंस क्लब के अध्यक्ष ने दो सौ पैकेट में लाई चना चिप्स दालमोट पानी व अन्य आवश्यक सामाग्री लोगो को उपलब्ध करवाई।रानीमऊ में स्थित मदरसा की संस्था अल खिदमा बेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लगभग चार सौ पैकेट व जल की व्यवस्था करा कर लोगो को वितरित करवाया।इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव एसडीएम विपिन कुमार सिंह सीओ निपुण अग्रवाल निर्मल शर्मा समाजसेवी जगन्नाथ यादव मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू प्रेम चंद्र कसौधन श्याम जी जायसवाल निहाल रजा अल खिदमा बेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुजीब अहमद अश्वनी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.