in

जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा

हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर की आवाज बुलंद

रुदौली । पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में गुरुवार को भी खराब मौसम होने के बावजूद शिक्षको की हड़ताल जारी रही ।बीआरसी कार्यालय मवई में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों स्कूल बंद कर महाहड़ताल में शामिल हुए ।संघ के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने सभी को शपथ दिलाई कि लोकसभा चुनाव में वोट उसी पार्टी को देंगे जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा। उन्होंने कहा कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा।
वही उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह मिंटू ने कहा कि चुनाव से पूर्व सत्ताधारी पार्टी पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा करके सत्ता में आई थी किंतु अब अपने वादे से मुकरकर एनपीएस के फायदे बताने में जुटी हैं। सुशील पांडेय ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से भी सरकार सबक नहीं ले रही है। अभी समय है सरकार पुरानी पेंशन बहाल करके डेमेज कंट्रोल कर सकती है। वही मो आरिफ ने कहा की सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। यदि यूं ही टाल मटोली जारी रही तो शिक्षक कर्मचारियों की एकता सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।इस अवसर पर अवधेश शर्मा ,एहतराम खा ,आशुतोष त्रिपाठी ,विष्णु गुप्ता, संजय सिंह ,पूजा सिंह ,कपिल देव वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे ।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नितिन गडकरी के जनसभा की तैयारियां पूरी

केवल कानून बनाने से सोच नहीं बदलती : गोवर्धन झड़पिया