लोहिया के सम्पूर्ण दृष्टिकोण के महत्व को अपनाने की जरूरत : चन्द्र प्रकाश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

“समावेशी विकास एवं डॉ. लोहिया के विचार”  कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

फैजाबाद। डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, दृश्य कला विभाग डॉ. राममनोहर लोहिया सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी एण्ड डेवलपमेंन्ट स्टडीज एवं इन्स्टीट्यूट ऑॅफ गवर्नेन्स इन पब्लिक पॉलिसी के तत्वाधान में अवध इकोनॉमिक एसोसिएशन का दूसरा राष्ट्रीय कान्फ्रेंस एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका ‘‘समावेशी विकास एवं डॉ. लोहिया के विचार’’ पर आधारित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा की गयी । इस कार्यशाला एवं कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनिक प्राधिकरण डॉ. चन्द्र प्रकाश रहे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डा. लोहिया के सम्पूर्ण दृष्टिकोण के महत्व को अपनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि हमें आज समाज में गरीबी व बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर गम्भीरता से सोचना होगा। उन्होंने वर्तमान शिक्षा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे अच्छे इंसान का निर्माण हो।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। डॉ. एन0एम0पी0 वर्मा कुलपति बी0वी0ए0यू0 लखनऊ ने अपने उद्बोधन में लोहिया शोध संस्थान के विकास के क्रम में आय की विषमता को खत्म करते हुए पुस्तकालय के माध्यम से समाज की कुंशित अपधारणा का विलोपन किया जा सकता है प्रकाश डाला। प्रो0 पी0के0 सिन्हा ने कहा कि लोहिया जी के अनुसार ग्रामीण प्रबंधन एवं ग्रामीण प्रशासन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिससे की ग्रामीण विकास किया जा सके। प्रो0 एस0के0कपूर ने श्रम को विभक्तीकरण करके व्याख्यायित किया व लोहिया के विचार में मातृभाषा के विकास बिना राष्ट्र विकास असंभव है पर प्रकाश डाला। प्रो. अशोक गजानन मोडक मुम्बई द्वारा लोहिया के 12 मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मार्क्सवाद एवं पूंजीवाद से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने लोहिया एवं नेहरू के आपसी मतभेद व उससे उद्धृत विकास रूप अवधारणा को विश्लेशित किया। कार्यक्रम के अन्त में अधिष्ठाता छात्र कल्याण व विभाग के आचार्य आशुतोष सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। विभागाध्यक्ष प्रो0 मृदुला मिश्रा ने आए हुए अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ0 प्रिया कुमारी डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ0 सविता देवी, डॉ0 अल्का श्रीवास्तव, डॉ0 पल्लवी सोनी, सरिता देवी, रीमा सिंह, डॉ0 चन्द्रप्रकाश राय, अनुजेन्द्र तिवारी, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्रा, सुशील कुमार पाण्डेय, आनन्द गुप्ता, शिव ओम सिंह यादव सहित छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya