ब्लाग: विकास एवं प्रवृत्तियां विषय पर हुआ व्याख्यान
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में ब्लाग: विकास एवं प्रवृत्तियां विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मशहूर ब्लागर अनुराधा गोयल ने ब्लाग के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि मैनें व्यवसाय नवाचार के बारे लिखना शुरू किया और अपनी पुस्तक माउॅस चार्मर का उल्लेख करते हुए कहा कि सबसे पहले पाॅपुलर वेबसाइट के व्यापारिक गतिविधियों के बारें में लिखना शुरू किया बाद में शौक ही पुस्तक में परिवर्तित हो गया। ब्लाग अभिव्यक्ति का सबसे सर्व सुलभ प्लेटफाॅर्म है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी बात लिखकर विश्व के कोने-कोने में सम्प्रेषित कर सकता है। अनुराधा गोयल ने कहा कि डिजीटल प्लेटफार्म पर अनेकानेक विषयों पर कंटेंट क्रियेशन की असीम सम्भावनायें है, ब्लाग लेखन को कॅरियर के रूप में भी अपनाया जा सकता है। इसमें शुरूआत धीरे-धीरे होती है बाद में ब्रांड वैल्यू बढ़ती है। मशहूर ब्लागर गोयल ने कहा कि ब्लाग फेसबुक से अलग है ब्लाग लेखन में ब्लागर का काॅपीराइट होता है जबकि फेसबुक पर नहीं। उन्होंने बताया कि डिजीटल प्लेटफार्म पर अयोध्या के बारे में बहुत कम पाठ्य सामग्री है। अयोध्या के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व भौगोलिक विषयों पर अभी भी पाठ्य लेखन की जरूरत है। जिससे अयोध्या के बारे में समग्रता से पूरे विश्व को परिचित कराया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के समन्वयक प्रो0 के0के0 वर्मा ने बताया कि ब्लाग जैसे विषय पर व्याख्यान छात्रों के ज्ञानार्जन के लिए बहुत उपयोगी है। ब्लागिंग छात्रों की लेखनी को धार देती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ विभाग की छात्रा शोभा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, समीर सिंह, पीयूष सिंह, वैभव तिवारी, अम्बरीश दूबे, राकेश वर्मा, शिवेन्द्र सिंह, प्रीति पाण्डेय, साक्षी श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, सौरभ सिंह, राजेश यादव, स्वप्निल द्विवेदी, मोहित गहलौत, प्रशांत मिश्रा, युक्ति गुप्ता, वर्षा शक्ला सहित अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।