258 को स्मार्टफोन व 138 छात्रों को विधायक ने बांटा टैबलेट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भी शुभारंभ

अमानीगंज। क्षेत्र के संत भीखादास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने छात्रों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया। स्मार्टफोन, टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर विधायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ भी किया।

विधायक ने संत भीखा रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 168 छात्रों को स्मार्टफोन तथा 118 को टैबलेट, संत परमहंस गुरु प्रसाद बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 80 छात्राओं को स्मार्टफोन, 10 को टैबलेट तथा मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी गर्ल्स इंस्टीट्यूट के 10-10 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया। विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन व टैबलेट दें रही है।

निश्चित रूप से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में इसे मदद मिलेगी। विधायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का भी शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में संत भीखादास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 100 छात्र, संत परमहंस गुरु प्रसाद बालिका महाविद्यालय की 100 छात्राएं एवं मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी गर्ल्स इंस्टीट्यूट की 50 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।

संस्थापक प्रबंधक डॉ एनसी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

नोडल डॉ शैलेश तिवारी, शिविर के कार्यक्रमाधिकारी डॉ शिवकुमार दुबे, डॉ देव कुमार दुबे, डॉ राज करन तिवारी, राजनारायण पाठक, डॉ चंद्रशेखर पांडे, डॉ एसके शुक्ला  आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  नवीन परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें : डॉ. बिजेंद्र सिंह

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya