-पुरानी से पुरानी मोटरसाइकिल व स्कूटर की सर्विस मात्र 99 रूपये में की जायेगी
अयोध्या। हीरो मोटरसाइकिल व स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा अयोध्या नगर में 23, 24, व 25 मार्च को मेगा सर्विस कैम्प का आयोजन पार्वती मैरिज लॉन देवकाली तिराहा, देवकाली पर किया जा रहा है। सर्विस कैम्प में कहीं से भी कभी भी खरीदी गयी पुरानी से पुरानी मोटरसाइकिल व स्कूटर की सर्विस मात्र 99 रूपये में की जायेगी।
जबकि कम्पनी का आम रेट 400 रुपये है साथ ही नाइट्रोजन हवा, धुलाई च पालिश मुफ्त की जायेगी । सालाना मेटिनेस कार्ड (जायराइड) पर 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। सर्विस कैम्प के दौरान ग्राहकों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य जाँच की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही ग्राहकों के मनोरंजन के लिए कमेडियन, जादूगर व गायक की भी व्यवस्था रहेगी।
प्रत्येक दिन तीन लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। इस कैम्प का आयोजन कम्पनी की सर्विस इंजीनियरों की खरेख में होगा। आयोजन में मुख्य रूप से कम्पनी के ऑल इण्डिया सर्विस हेड संजय नाथ सेजवाल, जोनल सर्विस हेड दिनेश कुमार खण्डेवाल उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सर्विस हेड चन्द्रकान्त चमोल भी मेगा सर्विस कैम्प में तीनों दिन उपलब्ध ।
मेगा सर्विस कैम्प के आयोजक हीरो मोटरसाइकिल के जिला वितरक चन्द्रा हीरो सिविल लाइन व वंशादि हीरो सहादतगंज की देखरेख में किया जा रहा है।