अयोध्या। कश्मीर के पुलवामा में अर्धसैनिक बल पर किए गए आतंकी हमले से भड़के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शनिवार की शाम अयोध्या में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जोरदार नारेबाजी कर अपने कड़े विरोध का इजहार किया। कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव मोहम्मद आफाक अहमद भोलू ने की। शहर के टेढ़ी बाजार चौराहे से श्री राम चिकित्सालय तक निकाले गए इस मार्च में करीब सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद वंदे मातरम तथा मोदी जी एक काम करो आतंकवाद को साफ करो जैसे जोरदार नारे लगाए जिसे देख कर राजमार्ग पर आने जाने वाले लोगों ने हाथ हिलाकर अपने समर्थन का संकेत दिया मार्च की समाप्ति पर जिला महासचिव श्री अहमद ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों की मुस्तैदी की बदौलत हम चैन से जी रहे हैं। जवानों पर धोखे से किया गया हमला कायरतापूर्ण हरकत है जिसका हर कीमत पर जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से शहीद हुए जवानों के परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की। कैंडिल मार्च में मुख्यय रूप से इश्तियाक अहमद, फैज मोहम्मद, मुन्नी देवी, इरशाद अहमद, रिजवान अहमद, अनवार अहमद, एहसान अहमद, मुस्तकीम अंसारी, सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …