फैजाबाद। धर्मनगरी अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण को लेकर धर्मसेना ने मोतीबाग में बैठक किया बैठक की अध्यक्षता योगी सोमेश नाथ व संचालन महंत पंकज शरण ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए आन्दोलन को तेज करना होगा तथा धर्मसेना जनता के बींच जाकर उनका अभिमत प्राप्त करे। धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने बताया कि प्रस्ताव पारित किया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में 9 अगस्त से इस सम्बन्ध में एक अभियान शुरू किया जायेगा। देवरिया जनपद के रूद्रपुर में धर्म संसद आयोजित होगा। अगस्त माह में प्रदेश के 11 जनपदों में धर्म संसद की जायेगी। फैजाबाद के 11 ब्लाकों में 5 अगस्त से बैठकें होंगी। यह बैठक 10 ग्राम सभाओं में भी की जायेगी। अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में धर्म सेना लखनऊ में एक कार्यक्रम करेगी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी। प्रदेश में एक हजार सक्रिय सदस्य व एक लाख साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में संजय महेन्द्रा, महंत राम नारायण शास्त्री, वीरेन्द्र नाथ राय, बृजेश दूबे, मुकेश श्रीवास्तव, शिव नारायण तिवारी, सुरजीत पाल, राम गोपाल मौर्य, राकेश दूबे, छोटू मौर्य, संजीव कुमार, अरविन्द नारायण, पंकज यादव आदि शामिल थे। इस मौके पर मुकेश श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी व पंकज शरण को जिला प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
5