-कुमारगंज सपा चुनाव कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथों
मिल्कीपुर । फैजाबाद संसदीय क्षेत्र पर सामान्य सीट होने के बावजूद भी सुरक्षित व्यक्ति का सांसद चुना जाना एक इतिहास है। प्रयागराज में आयोजित कुंभ हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मैं यह अवश्य कहूंगा कि घटना के पीछे योगी सरकार की पूरी तरह से नाकामी छुपी है। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद किरण मय नंदा ने कुमारगंज नगर पंचायत स्थित सपा चुनाव कार्यालय पहुंचने पर प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि यह मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतकर सपा 2027 के विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी और 2027 के चुनाव में भाजपा का उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज सांसद डिंपल यादव के रोड शो में देखने और सुनने को मिली है। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।
उन्होंने कुंभ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस समय मतदाता सूची से लोगों का नाम बड़े पैमाने पर काट दिया गया है। सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, किंतु जनता हमारे साथ है। आगामी 2027 का रास्ता यहीं से तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि कुंदूरकी विधानसभा जीतने में भाजपा जरूर कामयाब हो गई, किंतु मिल्कीपुर में आगामी 5 फरवरी को होने वाले मतदान में एक-एक मत विकास के नाम पर जनता समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में देगी और सपा प्रत्याशी भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगा।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को समाजवादी पार्टी का फाउंडर मेंबर बताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह मिंटू, अध्यक्ष विकास सिंह छोटू, इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद सगीर, सिंधु जीत सिंह, इरफान खान, शाहिद अली, आजाद सिंह, रामजी पाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह एवं मोहम्मद मजहर सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।