व्यापारियों के हितों का रखा जाएगा ध्यान : वेद प्रकाश गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– व्यापारियों ने सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन, विधायक वेद गुप्ता ने समाधान का दिया आश्वासन

अयोध्या। अयोध्या धाम के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मिला और अपनी समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक माल ढुलाई पर लगे यातायात प्रतिबंधों में छूट देने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया था।

व्यापारियों ने दूसरी मांग श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लता चौक से टेढ़ी बाजार तक चलने वाले आस्था रथ को पूरे रामपथ पर संचालित करने की बात कही। तीसरी मांग के अंतर्गत अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित होटल व होम स्टे में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अंदर तक आने की अनुमति देने की अपील की गई।

विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यापारियों के हितों के बीच संतुलन बनाते हुए समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारिक गतिविधियों को बाधित किए बिना सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के दिशा-निर्देशों में आवश्यक संशोधन पर विचार किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर रात्रिकालीन माल ढुलाई में छूट, आस्था रथ संचालन का विस्तार और श्रद्धालुओं के वाहनों को प्रवेश की अनुमति देने जैसे विषयों पर सकारात्मक निर्णय हेतु प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में पंकज गुप्ता, अनिल मौर्य, विनोद पाठक, बृज किशोर गुप, अचल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya