सरकार की सख्ती पर शुरू हुई धर पकड़
मिल्कीपुर। अवैध कच्ची शराब का कारोबार आबकारी एवं पुलिस के गठजोड़ से चल रहा है। वजह है कभी-कभार 20 से 40 लीटर शराब पकड़कर पुलिस कागजी कोरम पूरा कर लेती है। ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है।कुमारगंज, इनायतनगर, खण्डासा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहा है। इसकी खुलेआम बिक्री गांवों में खूब हो रही है।
ऐसा नहीं है कि हल्का सिपाहियों और आबकारी विभाग के सिपाहियों को इसकी जानकारी नहीं होती। कच्ची शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो शराब बनाने और बिक्री करने की जानकारी हल्का के सिपाहियों एवं आबकारी विभाग को रहती हैं। पुलिस क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ने बताया कि शनिवार को इनायतनगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव शाहगंज चौकी के चौटाईया में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी भारी मात्रा में लहंन को नष्ट किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।