फांगिग व एण्टी लार्वा स्प्रे के वाहनों को झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
अयोध्या। 10 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा के तहत जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार-प्रसार व फांगिग तथा एण्टी लार्वा स्प्रे के वाहनों को झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही फाइलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम के अनतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा स्वंय डी.ई.सी. एवं एल्बेन्डाजॉल की दवा खाकर किया गया।इस अभियान के अन्तर्गत डी.ई.सी के साथ-साथ एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा जनमानस से अपील की गयी कि वो अभियान में फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिये स्वयं दवा खायें एवं अन्य को भी दवा खाने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0सी0बी0द्विवेदी, डा0ए0के0सिंह ,फाइलेरिया नियन्त्रण अधिकारी डी0के0श्रीवास्तव,जिला मलेरिया अधिकारी एम0ए0खान,डा0अरविन्द श्रीवास्तव इपिडोमोलॉजिस्ट,जिला काय्रक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल,डी.सी.पी.एम. अमित कुमार,डी.एच.ई.आई.ओ. वी0पी0सिंह,मलेरिया निरीक्षक सन्तोष तिवारी,फाइलेरिया निरीक्षकगण के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।