-अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
अयोध्या। गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दर्शन नगर स्थित सूर्यकुण्ड पहुंची जहां पर उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण को देखा गया तथा वहां पर स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने वहां के पौराणिक धरोहरों के विषय में जानकारी ली।
अगले चरण में राज्यपाल अयोध्या में स्थित सीताकुण्ड व विद्या कुण्ड पहुंची जहां उन्होंने कुण्डों की महत्ता के बारे में वहां उपस्थित साधु संतों से जानकारी ली। इसके साथ ही सीताकुण्ड में उनके द्वारा पूजा अर्चना की गयी तथा विद्या कुंड में उनके द्वारा पूरे कुण्ड परिसर का अवलोकन किया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त संतोष शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।