बीकापुर । क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरई मोहम्मदपुर के बनकटा गांव में प्रेम प्रसंग मामले में एक युवती ने घर में रविवार दस बजे के आसपास दिन दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चाकघर अयोध्या भेज दिया है। सूचना के अनुसार तारुन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौरा गयासपुर पुलिस चैकी के ग्राम पंचायत महरई मोहम्मदपुर (बनकटा) निवासी रामकृपाल कोरी की पुत्री 20 वर्षीय नेहा उर्फ लाली रविवार को दिन में लगभग 10बजे के आसपास घर के अंदर बने कमरे के छत पर लगे पंखे के सहारे गले में दुपट्टा बांधकर खुदकुशी कर ली जबकि उसकी मां सुनीता और बड़ी बहन वापस जब घर लौटी तो कमरे के पास पहुंची तो देखा तो नेहा उर्फ लाली फांसी के सहारे लटक रही थी। रोते चिल्लाते घर से बाहर निकली रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो रो रो कर कह रही थी बिटिया ने फांसी लगा लिया।इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीण के द्वारा दी गई सूचना मिलते ही मौके पर गौरा चैकी इंचार्ज शिवानंद यादव मय फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को नीचे उतर वाया गया। गांव में चर्चा है कि उनकी लड़की का प्रेम प्रसंग किसी लड़के से चलता था। पिता रामकृपाल गाजियाबाद में कार्य करता है। घटना की सूचना मिलने पर गाजियाबाद चल चुका है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …