-सात आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक, एक ट्रैक्टर व 31400 रूपयें बरामद
अयोध्या। जनपद की थाना रौनाही पुलिस टीम, एसओजी व सर्विलांस सेल टीम द्वारा गाड़ियां चोरी कर उन्हें कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। हिस्ट्रीशीटर समेत कुल सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें पांच गाड़ियां चुराने का काम करते थे, जबकि एक चोरी का सामान खरीदता था और दूसरा कबाड़ी है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, तीन असलहे व कारतूस के अलावा 31400 रुपये की नकदी बरामद की गई है।
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों से कुछ इनपुट मिला है। फिलहाल सभी को जेल भेजा रहा है।थाना रौनाही व रामजन्मभूमि क्षेत्र में दो वाहनों की चोरी होने के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई थी। लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान रौनाही और क्राइम ब्रांच की टीम को वाहन चोरों के बारे में कुछ इनपुट मिला और रविवार की शाम को कांटा चौराहे के पास से सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए रूदौली से सोहावल की तरफ आ रहे थे। इसी सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नेशनल हाइवे के किनारे ग्राम बरई खुर्द थाना रौनाही से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी कस्बा जामो थाना जामो जनपद अमेठी से हुई है। ट्राली क्रय करने वाले व्यक्ति कुलदीप ने बताया कि उसने 28 हजार रुपये में ट्राली खरीदी थी, जिसे स्क्रैप में 40000 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने उस ट्रैक्टर को थाना मोहनलाल के एक गांव से बरामद कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो में अमित उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. सुखदेव सिंह नि. ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर, संदीप शुक्ला पुत्र स्व. लल्लू प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम बहादुरपुर मजरे लालपुर थाना जामो जनपद अमेठी, अमित शुक्ला पुत्र देवनरायन नि0ग्राम पूरे सुफल शुक्ल का पुरवा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या , आलोक सिंह पुत्र आदित्य प्रकाश सिंह नि0ग्राम बभनियावा थाना रौनाही जनपद अयोध्या, सत्यम सिंह पुत्र पिन्टू सिंह नि0ग्राम बभनियावा थाना रौनाही जनपद अयोध्या, .कुलदीप पुत्र किशन सोनी कबाडी नि0 ग्राम जामो थाना जामो जनपद अमेठी व गंगाराम पुत्र सन्तराम नि0ग्राम तिलवई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी शामिल है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रौनाही के उ.नि. देवेन्द्र नाथ राय, हे.का. अनुज सिंह, एसओजी के हे.का. अजय सिंह, का. विनय प्रकाश राय, अंकित राय, सर्विलांस सेल के सौरभ सिंह, का. धनन्जय कुमार, विजय प्रताप, रामप्रवेश यादव, श्याम सुन्दर, अनूप चौधरी व गौरव शामिल थे।