–सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र न्रे कुष्ठ आश्रम में किया अन्नदान
अयोध्या। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र की ओर से जयंती सप्ताह का आरंभ सोमवार को कुष्ठ आश्रम में अन्नदान से किया गया। विचार केन्द्र द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी इस पुनीत अवसर पर सामाजिक सरोकार और जन कल्याण के कार्यक्रम की एक सप्ताह की श्रृंखला का अयोजन कर रहा है, जिसका समापन 23 जनवरी को नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर चौक घण्टाधर से रिकाबगंज होते हुये नगर निगम कार्यालय तक निकलने वाले नेताजी सम्मान मार्च से होता है।
इस अवसर पर केन्द्र के अध्यक्ष शाक्ति सिंह ने कहा कि नेता जी का जीवन राष्ट्र के लिए समार्पित था। उन्होनें अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया था। आज हम सभी उन्हें श्रद्धा से याद करते है। उनकी जन कल्याण की भावना को समार्पित ये आयोजन इसलिए केन्द्र आयोजित करता है, ताकि देश की भावी पीढी उनके जीवन के उददेश्य से परिचित हो और प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अदित्य नारायण मिश्र, डा0 राकेश वशिष्ठ, विशंभर सिंह, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर आदि गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।