-
स्थान-स्थान पर लगे सेवा शिविर
-
श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी गयी चिकित्सा व खाद्य सामाग्री
अयोध्या। कार्तिक मास की अक्षय नवमी पर धर्मनगरी अयोध्या में आयाजित चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर सेवा का जज्बा दिखाई पड़ा। सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर परिक्रमार्थियों को चिकित्सा सुविधा जहां उपलब्ध करायी गयी वहीं स्थान-स्थान पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने जलपान व भण्डारे का आयोजन कर पुण्य का लाभ अर्जित किया जा रहा है।
समर्पण उत्थान सोसायटी के तत्वाधान में विकास प्राधिकरण भवन गेट नंबर 4 पर निःशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ लोकप्रिय विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने फीता काट श्रद्धालुओं को दवा वितरण कर किया विधायक जी ने कहा कि लगातार कई वर्षों से सोसायटी 14 कोसी और 5 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु निशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर लगाती है जो कि बहुत सराहनीय एवं पुनीत कार्य है विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने कहा मानव सेवा करने का बहुत अच्छा विकल्प है सोसायटी के प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी सोसाइटी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है इस मौके पर सोसायटी के संरक्षक डॉ.अजय मोहन श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, कसौधन, राम सिंह, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, हंसराज, महेश शर्मा, मोहन सिंह, मिश्रीलाल, रमाशंकर भारती, सोनू, मोहित मोर्या, आर. एस. यादव, शिवाकान्त शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
सेवा भारती ने रामनगर मोड़ पर चिकित्सा शिविर लगा कर परिक्रमार्थियों की सेवा की, जे बी होम्यो काम्प्लेक्स मोदहा पर होम्योपैथ चिकित्सा शिविर एवं जलपान शरबत वितरण सेवा में होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी , डॉ प्रेमचन्द पांडेय, डॉ आभा सिंह, जयेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, कुमुद , भारती, नवीन, एस के पाण्डेय, पुष्कर तिवारी, वंशी यादव, शोभनाथ , आदि ने सहयोग किया।
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल की अगुवाई में मोदहा स्थित उनके आवास पर श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया इस मौके पर सुंदरकांड का भी आयोजन हुआ छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार में परिक्रमा मार्ग का बेहतरीन ढंग से निर्माण हुआ था और परिक्रमा मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में छायादार वृक्ष लगाए गए थे इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, जय प्रकाश यादव, प्रधान अनुराग सिंह, पार्षद देवेश सिंह, छात्र नेता आभास कृष्ण यादव, संजीत सिंह, निर्मल वर्मा, हरेंद्र यादव, अरुण सिंह टोनी, सनी यादव, विद्या भूषण पासी, वरुण सिंह, संटी तिवारी, सौरभ सिंह, चंदन सिंह, इंद्रसेन पहलवान, राहुल यादव, रिशु सिंह, विकास सिंह, उदल यादव, दीपू सिंह, आशुतोष सिंह, दानू यादव, कर्मवीर सिंह, मोहम्मद राशिद, विकास सिंह आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
आचारी का सगरा पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद् द्वारा आयोजित शिविर पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी चौदह कोसी परिक्रमा में आये हुए श्रद्धालुओं की दवा, चाय-पानी व खोया-पाया कैम्प का पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने भगवान परशुराम एवं आचार्य चाणक्य के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन कर किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक रामानुज तिवारी, राष्ट्रीय मं0 यादवेश्वर दत्त मिश्र, राष्ट्रीय उपमंत्री राजेन्द्र तिवारी, संयुक्त मंत्री सतीश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मिश्र, जय प्रकाश तिवारी, राकेश पाठक, हरिशंकर तिवारी, सीताराम तिवारी, प्रदेश महामंत्री घनश्याम त्रिपाठी, कृष्णदेव पाण्डेय, अवधेश तिवारी, सचिन तिवारी, कमला प्रसाद पाण्डेय, प्रियदत्त चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार तिवारी, विनय पाण्डेय, शम्भूनाथ तिवारी, रामनयन पाठक, अजय पाण्डये, सतेन्द्र द्विवेदी, शत्रुहन मिश्र, बृजेश तिवारी व राजकीय डा0 बृजकिशोर होम्यापैथिक मेडिकल कालेज देवकाली फैजाबाद के डा0 प्रेमशंकर त्रिपाठी, प्रवक्ता डा0 आलोक वर्मा, डा0 पी0के0 पाण्डेय के नेतृत्व में दवा वितरण एवं श्रद्धालुओं की सेवा में अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। डा0 रवी, डा0 कविता, डा0 रूचि ओझा, सचिन तिवारी, डा0 अनुराधा, डा0 निहारिका आदि मौजूद रहे।
केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत द्वारा 14 कोसी परिक्रमा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रेमनाथ राय, सहसंयोजक गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, शिवजी गौड़, डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, सुप्रीत कपूर, साकेत किशोर, प्रमोद जायसवाल, अशोक कनक, अतुल सिंह, राजेश गौड़, आलोक शंकर, दीपक गौतम, राजेश जायसवाल, पवन कुमार निषाद, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, रोहिताश्व चन्द्र राजू, सुनील मौर्या, जनार्दन पाण्डेय, विवेक साहू, अवधेश तिवारी, संजीत सिंह, रंजीत शर्मा, रविकान्त आर्य, राजेश श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता रविन्द्र यादव, अवधेश अग्रहरि, अश्विनी तिवारी, बंटी माखेजा, अश्विनी प्रताप सिंह, मुरलीधर बत्रा, मुकेश श्रीवास्तव, अमित तिवारी, राधेश्याम यादव, मुन्ना यादव, भान चन्द्र गुप्ता एवं कमलेश सोलंकी आदि ने शिविर में उपस्थिति रहकर परिक्रमा करने वाले भक्तों को दवाएं वितरित करके एवं जिनको ठोकर लगी थी उनको घाव पर पट्टी बांध कर एवं जिनको मोच लगी थी उनको मालिश एवं बैठा कर राहत पहुँचाया।
नाका मुजफ्फर परिक्रमा मार्ग स्थित गणपति गेस्ट हाउस के पास परिक्रमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी भगीरथमल पचेरीवाला द्वारा भोजन,प्रसाद,भंडारे व विश्राम की व्यवस्था की गई। जिसका शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव व कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर एस एन लाल श्रीवास्तव,राजकुमार पांडे,मुकेश पचेरीवाला,श्री प्रकाश पाठक,विनोद मिश्रा,विजय बजाज,संजय झा,सूर्या तिवारी,संतोष श्रीवास्तव,प्रवेश श्रीवास्तव राजू खरे आदि श्रद्धालुओ की सेवा में लगे रहे।
महताब बाग सेवा समिति द्वारा लगभग 30 वर्षों से 14 कोसी परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जल प्याऊ का एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस शिविर के माध्यम से उसका लाभ लिया इस शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता विशंभर सिंह अंबिका सिंह कर्मचारी परिषद अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार सिंह नगर निगम ठेका ठेकेदार संघ के अध्यक्ष उदय भान सिंह शैलेंद्र सिंह डॉक्टर नीलमणि अनिकेत मिश्रा राम जी सोनी सूर्यभान सिंह धर्मेंद्र सिंह काजू मुख्य रूप से शामिल रहे। स्काउट गाइड संगठन ने श्री अग्रवाल सभा के साथ मिलकर फायर स्टेशन के निकट सेवा शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। स्काउट गाइड के स्कार निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य की सराहना नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने की श्री गुप्ता ने स्काउट गाइड के साथ मिलकर परिक्रमा तिथियों को हरी प्रसाद वितरित किया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने बताया श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल के आवाहन पर परिक्रमाथियो की सेवा में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स ने अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया। हिमालय वुड बैज गौरव सिंह के नेतृत्व में सनबीम स्कूल, सीनियर रोवर मेट अमित कुमार के नेतृत्व में साकेत महाविद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज के इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड ने इस मौके पर श्रद्धालुओं की सेवा उन्हें ठंडा पानी, तहरी प्रसाद आदि वितरित कर की। इस निस्वार्थ कार्य की मुक्त कंठ से श्रद्धालुओं ने प्रशंसा भी की।