अयोध्या। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के अगुवाई में रालोद कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील के तिकोनिया चौराहा से पैदल मार्च कर आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सिविल लाइन गांधी पार्क के सामने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात गांधी पार्क में शहीद हुए 44 सैनिकों के नाम दीप जलाकर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा की आतंकवादी की कोई जाति मजहब नहीं होती है इसके खिलाफ सरकार को शक्ति से निपटना चाहिए और दोषियों को शक्त से शक्त सजा मिलनी चाहिए। युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा कि भारत 125 करोड़ जनसंख्या वाला देश है जिसको चलाने के लिए आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है। भारत की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को और अधिक ताकत एवं सुविधाओं से लैस करना होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा,हरी सिह, जिला महासचिव अवधेश रावत, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा,छात्र रालोद मध्य उत्तरप्रदेश अध्यक्ष बब्लू यादव, छात्र रालोद अध्यक्ष जितेन्द यादव, युवा रालोद जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, फागूराम वर्मा,भोला शर्मा, आरतीदेबी,हर्षवर्धन सिंह ,करिया राम वर्मा आदि मौजूद रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा
मिल्कीपुर। कुमारगंज बाजार के खण्डासा मोड़ पर शनिवार दोपहर व्यापारियों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ सड़क पर उतरे स्थानीय लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा दिखाई पड़ा। तिराहे पर आतंक व पाकिस्तान के पीएम के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर साहब प्रसाद ,भानु गोस्वामी ,दुर्गा प्रसाद मिश्रा, कुंवर बहादुर मिश्रा, रमाकांत बाजपेई, शीतला बाजपेई, राकेश शुक्ला, शिवम कौशल, शिवेंद्र कौशल ,मोहम्मद इस्लाम,तेज बहादुर पाण्डेय, जय नारायण सिंह, बब्लू मिश्रा बीपी पांडे आनन्द तिवारी बिजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रूदौली के वकीलों में भारी रोष
रूदौली। पुलवामा में घटी आतंकवादी घटना से रुदौली के वकीलों में भी भारी रोष व्याप्त है ।वकीलों ने शनिवार को अधिवक्ता सभागार में एकत्रित होकर दो मिनट मौन धारण कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के बहादुर सैनिको को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी ।इसके बाद बार एसोसिएशन के बैनर तले एक आम सभा की बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की ।बार अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा की अगुवाई में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला फूंका ।इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी ,महामंत्री रमेश चन्द्र शुक्ला गया शंकर कश्यप बालेन्द्र सिंह साहब सरन वर्मा अब्दुल जब्बार मोहम्मद अहमद गोरखनाथ तिवारी राम भोला तिवारी चौधरी अजीमुद्दीन अजय यादव राम नरेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।