अयोध्या। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों का टोटा अब समाप्त होने जा रहा है। जल्द ही चिकित्सालय से दो नए चिकित्सक जुड़ने जा रहे हैं। शासन ने दो वरिष्ठ परामर्शदाताओं की यहां तैनाती की है।
बाराबंकी के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विभूति लाल वर्मा व उन्नाव में तैनात रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.हरनाम सिंह को पुरुष चिकित्सालय में तैनात किया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह गौतम ने बताया कि दोनों चिकित्सकों के आने से अस्पताल की उपचार व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी।