The news is by your side.

ठंड से किसान की मौत, विधायक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

तहसील प्रशासन ने की पीड़ित परिवार की मदद

Advertisements

रूदौली। बीते रविवार को ठंड से एक किसान की हुई मौत की खबर सुनते ही उपजिलाधिकारी रूदौली के साथ बुधवार को गांव पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन देते हुए आर्थिक मदद की ।
बताते चले कि तहसील क्षेत्र के चकपुरवा मजरे अशरखपुर गंगरैला गांव में बीते रविवार की शाम खेतों में गेहूं की सिचाई कर घर वापस आये गांव के निवासी मूल चन्द्र यादव पुत्र राम मिलन लगभग 35 वर्ष की ठंढ से कापते हुए मौत हो गई थी ।घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने अधिकारियों को देने के बाद शव का पंचनामा कराकर अंतिम संस्कार करा दिया था ।घटना को जानकारी जैसे ही विधायक राम चन्द्र यादव को हुई उन्होंने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर बात कर अपनी शोक संवेदना  व्यक्त की थी ।बुधवार को उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा के  साथ सुबह लगभग आठ बजे गांव पहुचे विधायक श्री यादव  ने पीड़ित परिवार से बात करते हुए मृतक के दोनों बच्चों दुलराया ।मृतक की माता कोबुलाकर विधायक ने आर्थिक मदद देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

तहसील प्रशासन के की पीड़ित परिवार की मदद

रूदौली ।विधायक राम चन्द्र ने उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा की मौजूदगी मृतक मूलचंद की विधवा पत्नी सुमित्रा देवी को बुधवार की शाम को ही गांव पहुँच कर 2 बीघा कृषि योग्य पट्टे प्रमाण पत्र सौंपा ।इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को अंत्योदय कार्ड भी सौपा ।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद ,भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा ,सन्तोष यादव ,हल्का लेखपाल कृष्णा प्रसाद ,राम चन्द्र निषाद ,राजित राम व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।

ग्रामीणों को बांटे कम्बल 

रूदौली ।मृतक मूलचन्द्र के घर आंसू पोछने पहुचे विधायक राम चन्द्र यादव व एस डी एम टी पी वर्मा ने गांव के दर्जन भर ग्रामीणों को कम्बल भी वितरित किए ।कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए ।कम्बल पाने वाले ग्रामीणों में सुमित्रा,रामादेवी ,फूलमती,रमना,इन्द्राणां ,राम जगेसर ,जदुराई आदि शामिल रहे ।

Advertisements

Comments are closed.