गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने उनियार बाजार के रसूलपुर गांव के पास दो दिन से दलदल में फंसी गाय को रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया।एसएचओ अक्षयकुमार ने बताया कि उनियार बाजार के रसूलपुर गांव के पास दलदल में एक गाय दो दिनों से फंसी हुई थी।
मामले की जानकारी जब हुई तो एसआई कमलेश कुमार सिपाही अनुजकुमार यादव,पीआरवी0919 सिपाही संजीव वर्मा व होमगार्ड परशुराम यादव ने फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से गाय को बचाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।