in ,

गले-शिकवे भूल दो जोड़े फिर साथ रहने को हुए राजी

अयोध्या। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर और स्टाफ की ओर से समझने बुझाने के बाद जिले के दो जोड़े आपसी गले-शिकवे भूल फिर से साथ जिंदगी गुजारने को राजी हो गए। केंद्र की ओर से सभी से लिखित समझौता कराने के बाद विदा किया गया है।


परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि .शाहीन बानो निवासी पूरे मलिक कोतावली रूदौली ने अपने पति आसिफ अली पुत्र रईस और रेखा दुबे निवासी ग्राम पिपरी करमडाडा कोतवाली इनायतनगर ने अपने पति पत्नी संतोष कुमार उर्फ बाबुल के खिलाफ पारिवारिक विवाद में मारपीट-प्रताड़ना आदि की शिकायत दर्ज कराई थी।

एसएसपी की ओर से मामला परिवार परामर्श केंद्र के हवाले हुआ। दोनों जोड़ो के बीच सुलह-समझौता होने के बाद उनसे लिखित रूप में लिया गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखेंगे तथा प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करेगें।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रधानों की पंचायत में बीडीओ ने मानी गलती, मांगी माफ़ी