in ,

प्रधानों की पंचायत में बीडीओ ने मानी गलती, मांगी माफ़ी

-समस्याओ को शीघ्र निस्तारित कराने का दिया आश्वासन


अयोध्या। जनपद के मया ब्लॉक में प्रधान संघ की बैठक 1 सितम्बर को आयोजित थी जिसकी सूचना बी डी ओ को लिखित रूप से दी गयी थी और उनको आमंत्रित भी किया गया था परन्तु ज़ब प्रधान ब्लाक पहुँचे तो उनको ब्लाक परिसर में जाने से मना किया गया और ब्लॉक के सभागार में ताला लगा दिया गया, वही एडीओ पंचायत नें बताया कि बीडीओ नें मना किया है क़ि प्रधान ब्लाक में बैठक नही कर सकते हैं, जिससे सभी प्रधान आक्रोशित हो गए और ब्लाक परिसर में पेड़ के नीचे बैठकर मनरेगा का अनिश्चित कालीन बहिष्कार कर दिया और अड़ गये क़ि जब तक अपने इस कृत्य के लिए बीडीओ प्रधानों से माफ़ी नही मांगेगी तब तक मनरेगा का बहिष्कार चलता रहेगा।

इस घटना को संघ जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह संज्ञान में लेते हुए 12 सितम्बर को मया ब्लॉक परिसर में जिले के प्रधानों की पंचायत घोषित करके आंदोलन का ऐलान कर दिया, जिससे बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव के हाथ पाँव फूल गए तत्काल उन्होंने प्रधान पदाधिकारियों से संपर्क साधा और कहा कि हम प्रधानों के बीच आना चाहते है और बातचीत करके हल निकालना चाहते है जिस पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बुधवार को को मया ब्लॉक के प्रधानों के साथ बैठक की , बैठक में बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव ने मया ब्लॉक में पहुंच कर प्रधानों की बातों को सुनने के बाद अपनी गलती मानकर माफी मांगी और प्रधानों की हर समस्याओ को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन भी दिया और साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर माह के अंतिम बुधवार को प्रधानों के साथ हम समन्वय बैठक करेंगी।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गले-शिकवे भूल दो जोड़े फिर साथ रहने को हुए राजी

दादी की तेरहवीं के लिए सब्जी लेने आया युवक हादसे का शिकार, लखनऊ रेफर