अयोध्या। पारिवारिक विवाद के एक मामले में परिवार परामर्श केन्द्र की ओर से समझाने-बुझाने के बाद एक जोड़ा फिर से साथ रहने को राजी हो गया। महिला सहायता प्रकोष्ठ (परिवार परामर्श केन्द्र) के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजीरगंज चेला छावनी निवासी विवाहिता रूबी ने अपने पति रंजीत के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी।
परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर श्यामा शर्मा और महिला पुलिस की मदद से दोनों पक्षों को अलग-अलग और फिर एक साथ बुलाकर समझाया-बुझाया गया तो दोनों आपसी गले शिकवे भूल फिर से साथ रहने को राजी हो गए। क़ानूनी औपचारिकता पूरी कराने के बाद विवाहिता को उसके पति के साथ ससुराल के लिए रवाना किया गया है।