-हाजिरी रजिस्टर में चार चिकित्सक मिले अनुपस्थित
अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक, इमरजेंसी ओपीडी व वार्डों का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार सबसे पहले मेडिकल वार्ड पहुंचे। वहां उन्हें मरीजों की भरमार दिखी। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में भी यही हाल दिखा। इसके बाद उन्होंने दोनों वार्डों में बेड बढ़ाने के सीएमएस को निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. सुशील कुमार को अस्पताल के हाजिरी रजिस्टर में चार चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिसमें दो मेडिकल अफसर डॉ.सुनीत 12 से 17 मार्च तक व डॉ. आशुतोष पांच से 17 मार्च तक अनुपस्थित शामिल हैं। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि हाजिरी रजिस्टर में चार चिकित्सक अनुपस्थित मिले थे, लेकिन सभी ने ड्यूटी की है। सीएमओ के सामने सभी चिकित्सकों ने अपना पक्ष रखा है। ड्यूटी के दौरान वे रजिस्टर में हस्ताक्षर करना भूल गए थे।
लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ नोटिस जारी
-जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद लिखित रूप से उसे मृत न घोषित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में संबंधित चिकित्सक के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जिला अस्पताल में राम निहोर नाम के एक मरीज को रविवार को इमरजेंसी ओपीडी में तैनात रहे मेडिकल अफसर डॉ.आशीष पाठक ने भर्ती किया था।
रात भर इमरजेंसी वार्ड के 15 नंबर बेड में भर्ती रहे राम निहोर की सुबह तबीयत बिगड़ गई। इस बीच तीमारदारों ने चिकित्सकों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे मेडिकल अफसर डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने तीमारदारों को मौखिक रूप से बोल दिया मरीज की मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से चले गए। अन्य कागजी कार्रवाई के लिए जब लिखित रूप से मौत की पुष्टि का कागज मांगा गया तो तीमारदार दिखा न सके। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र वर्मा के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।
मॉर्च्यूरी में अब डीप फ्रीजर लगने का रास्ता साफ
-जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में अब डीप फ्रीजर लगने का रास्ता साफ हो गया है। सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विधायक निधि से मॉर्च्यूरी में डीप फ्रीजर के लिए विधायक निधि से राशि देने का ऐलान किया था। अब वह राशि मंजूर हो गई है। इससे डीप फ्रीजर और मोबाइल वैन की खरीदारी की जाएगी।
सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि विधायक निधि का पैसा समाज कल्याण विभाग से आएगा। 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। एक दो दिन में पैसा आ जाएगा। इससे एक डीप फ्रीजर और मोबाइल वैन खरीदी जाएगी। मोबाइल वैन मॉर्च्यूरी से शवों को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का कार्य करेगी।