-मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मिल्कीपुर। नाबार्ड के सौजन्य से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा अयोध्या जनपद के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कुमारगंज बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
ज्ञातव्य हो कि नाबार्ड की कैट परियोजना के अंतर्गत जनपद के अमानीगंज, मिल्कीपुर, सोहावल, बीकापुर तथा हैरिंगटनगंज के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को सब्जी की खेती का नवोन्मेषी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड स्थित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ले जाया जा रहा है।
सब्जी की खेती का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा किसानों का भ्रमण दल
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को सब्जी खेती की नवीनतम तकनीकी जैसे हाइड्रोपोनिक, लो टनल हाउस, मलचिंग विधि , स्टेकिंग सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकी का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कराया जाएगा। कृषक भ्रमण दल को रवाना करते हुए विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में जनपद के किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंतनगर भेजा जा रहा है।विधायक ने कहा कि अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में स्थापित केला रेशा प्रदर्शन इकाई पर महिलाएं केला के रेशा से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं। शीघ्र ही इस केंद्र पर और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि नाबार्ड किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने स्थापना वर्ष से काम कर रहा है। इसी कड़ी में जनपद के किसानों को एक अनोखे प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।