-
थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के मिर्जापुर निमोली की घटना
-
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
भदरसा। छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे युवकों को स्थानीय लोगों एवं स्कूल स्टाफ ने पकड़ लिया जिसे छुड़ाने के लिए दर्जनों की संख्या में अराजक तत्वों ने स्कूल पर धावा बोल दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमोली में छुट्टी के दौरान जब छात्र-छात्राएं गेट से बाहर निकल रहे थे तभी कुछ अराजक तत्व मोटरसाइकिल से पहुंचे और अभद्र टिप्पणी करने लगे जो स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा सूचना पर पहुंचे कॉलेज के कुछ स्टाफ ने अराजक तत्वों को समझाने का प्रयास किया जिस पर वह हाथापाई पर उतर आए ऐसे में लोगों ने अराजक तत्वों को पकड़ने का प्रयास किया किंतु एक युवक ही पकड़ में आया जिसे छुड़ाने के लिए दर्जनों की संख्या में अराजक तत्वों ने स्कूल में तोड़फोड़ एवं लूट की नियत से धावा बोल दिया प्रधानाचार्य प्रभात यादव ने बताया कि घटना की सूचना डायल हंड्रेड और थाना पूरा कलंदर के भदरसा चौकी को दी तथा लिखित तहरीर भी दे दी है तत्काल पहुंची पुलिस ने स्कूल से कुछ दूरी पर भाग रहे दो अराजक तत्वों को दौड़ाकर पकड़ा वहीं एक युवक जिसको स्कूल प्रबंधन ने पकड़ कर रखा था उसे भीड़ छुड़ा कर भागने में कामयाब रही इस घटना से छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल हो गया है