बीकापुर। बीकापुर कोतवाली सीमा अन्तर्गत हृदयीपुर गॉव के समीप करहिया गॉव के सामने हाइवे पर मंगलवार की शाम हुए भीषण सडक हादसें में 40 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक आशीष कुमार पुत्र रामअंजोर निवासी अवनपुर सरोहा बनके गॉव थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या का रहने वाला था। दुर्घटना शाम 6 बजे के आसपास की है। प्रारम्भिक रिर्पोटों के अनुसार बाइक सवार आशीष कुमार बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल कूरेभार जा रहा था। करहिया गॉव के सामने पहुचने पर किसी वाहन ने उसे हल्की साइड मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर वह सडक के किनारे घण्टो पहले से खडी पिकअप में घुस गया। जिससे आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। मृतक ने हेलमेट भी पहन रखी थी किन्तु टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट चकना चूर हो गई और उसका पूरा चेहरा छत विछत हो गया। दुर्घटना होने के बाद आसपास से लोग वहां पहुच गये। एम्बूलेन्स को काल किया गया। एम्बूलेन्स के पहुचने पर मरणासन्न हाल में आशीष कुमार को बीकापुर सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने मेडिकल परीक्षण करके उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष कुमार कनौजिया 2 मासूम बच्चों का बाप था। लोगो ने बताया कि जिस वाहन ने बाइक सवार को साइड मारी थी वह सफेद रंग की टैक्सी नुमा गाडी थी। जो साइड मारने के बाद भाग निकली। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओ पर अपनी जॉच पडताल शुरु कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत
20