शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय को सौंपी गयी जिम्मेदारी
अयोध्या। सर्वहारा वर्ग के हक हकूक के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले पूर्व सांसद का. मित्रसेन यादव के जीवन संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘सघर्षों के नायक मित्रसेन यादव’ पुस्तक का प्रकाशन कर उनके संघर्ष पथ की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को दिया जायेगा। शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय को पुस्तक प्रकाशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह जानकारी शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में का. मित्रसेन यादव के पुत्र पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव ने दिया।
मौके पर मौजूद सूर्यकांत पाण्डेय ने बताया कि पुस्तक लगभग 250 पेज की होगी इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश विधान सभा में का. मित्रसेन यादव द्वारा दिये गये वक्तव्यों को भी शामिल किया जायेगा। साथ ही संसद में दी गयी उनकी स्पीच का व्यौरा भी पुस्तक में समाहित होगा। का. मित्रसेन यादव 6 बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तक की आलेख सामग्री के लिए का. मित्रसेन यादव को करीब से जानने वाले लोगों व उनके संघर्ष के साथियों का भी सहयोग लिया जायेगा। सामग्री एकत्र करने के लिए सहयोगी, विपक्षीदलों के राजनीतिज्ञों, पत्रकारों, समाजसेवियों व संसदीय क्षेत्र के आमजन से भी सहयोग लिया जायेगा।