Breaking News

समाजवादी आन्दोलन से होगा सामंतवादी ताकतों का सफाया : नरेश उत्तम

राजकुमारी महाविद्यालय में हुआ साहू राठौर समाज का जिला सम्मेलन

अयोध्या। पूँजीवादी व सामन्तवादी ताकतों का सफाया समाजवादी आन्दोलन से ही होगा और समतामूलक समाज की स्थापना सपा आन्दोलन से होगी। यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मिल्कीपुर क्षेत्र के अंजरौली स्थित राजकुमारी महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय साहू राठौर समाज के जिला सम्मेलन में कहीं। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि भाजपा पूॅंजीवाद को बढ़ावा दे रही है जिससे एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने साहू राठौर समाज सम्मेलन के आयोजक विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि श्री प्रसाद ने पूरा जीवन समाजवादी पार्टी को दे दिया। अपनी मेहनत व लगन के कारण उन्हें समाजवादी पार्टी ने उच्च सदन का सदस्य बनाया। उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद सपा के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य के रूप में हैं। नेता जी का परिवार श्री प्रसाद को अपना अभिभावक मानकर उनका मान-सम्मान करता है। नेताजी ने कई भाषणों में कहा है कि मेरा जीवन जगजीवन है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि सपा ने ही साहू समाज को सम्मान दिया है। रामनारायण साहू को राज्य सभा, जगजीवन प्रसाद को विधान परिषद और महोबा के सिद्ध गोपाल साहू को सपा से टिकट देकर विधायक और मंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने को साहू बताकर साहू समाज को भ्रमित कर दिया और वोट लेकर सत्ता में आये। चूॅंकि गुजरात साहू बाहूल्य क्षेत्र है और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखण्ड, तेलगांना, राजस्थान व बिहार में साहू समाज की भूमिका सरकार बनवाने में रहती है। सम्मेलन में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि सपा ही ऐसी पार्टी है जो वर्गों व धर्मों का सम्मान करती है। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने देश के आवाम से झूठ बोलकर सत्ता हथियाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साहू समाज को लंच, मंच, माला, माईक की व्यवस्था तक ही सीमित रखा। साहू समाज को भाजपा ने अपमानित करने का काम किया है। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि साहू समाज को भाजपा ने छला, लूटा और बेवकूफ बनाया। उन्होंने कहा कि देश के धर्म ग्रन्थ संविधान की प्रतियाँ जलाने वाले देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं। सम्मेलन के आयोजक विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद ने कहा कि जब तक हम अपने समाज को सपा से नहीं जोड़ते हैं, तब तक हमारे समाज का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में साहू राठौर की संख्या सोलह करोड़ के लगभग है और जनपद फैजाबाद में एक लाख से अधिक समाज के लोगों की संख्या है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक होकर भाजपा को पटकनी देनी होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति की साहू समाज बहुत पीछे है अब वक्त आ गया है कि सक्रिय होकर आगे बढ़ें। सम्मेलन में साहू समाज के लोगों ने सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल से मांग की कि सपा की प्रदेश, जिला, महानगर, नगर व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों में साहू समाज को दायित्व दिया जाय। श्री पटेल ने सम्मेलन में मौजूद साहू समाज को आश्वासन दिया कि पार्टी व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों में साहू समाज की भागीदारी होगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन की शुरूआत हनुमान जी, राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व डॉ0 राममनोहर लोहिया के चित्र पर सपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल का स्वागत चॉंदी का मुकुट पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर व शाल ओढ़ाकर और इक्कीस किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंच पर मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल व माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ साहू राठौर समाज की 17 विभूतियों को शाल व माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य श्री प्रसाद के परिवार ने जिसमें राजकुमारी साहू, विमला साहू, अर्चना साहू, कृष्ण मुरारी, मोहन मुरारी साहू ने मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। सम्मेलन का संचालन हरिओम साहू ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करने वालों में जिला महासचिव बख्तियार खान, सपा नेता हिमांशु सिंह, पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, इशहाक खान, राजेन्द्र प्रसाद रावत, सरफराज नसरूल्ला, विजय साहू, देव नारायण साहू, ओम प्रकाश साहू, उदय राज साहू, श्यामलाल साहू, राजेश साहू, गुरूचरन साहू, जयप्रकाश साहू, देवनाथ साहू, शिवकुमार साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, राजेन्द्र प्रसाद साहू, शिवम् साहू आदि ने सम्बोधित किया।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  माफियाओं के सरदार हैं अखिलेश यादव : केशव प्रसाद मौर्य

About Next Khabar Team

Check Also

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार

-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.