रुदौली। कोतवाली अन्त र्गत ग्राम बैनामा का पुरवां से लापता एक युवक का शव 10, दिन बाद शुक्र वार की प्रातः शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना दिये बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार बैनामा का पुरवां निवासी तेज बहादुर वर्मा ने 16, अप्रैल को अपने 26,वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ टिल्ले की रुदौली कोतवाली में गुम शुद गी दर्ज कराई थी। तभी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को ग्रामी णों ने शारदा सहायक नहर में सिधौना के निकटविवेक का शव झाड़ी में फंसा हुआ देखा जो बहुत ही जिसकी सूचना परिजनों को दी। शव को नहर निकाल ने के बाद परिजनों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी और ग्राम प्रधान राम चन्दर व ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है।
लापता युवक का शव नहर से बरामद
36
previous post