Breaking News

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें : गौरव दयाल

-मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा नयी पहल के तहत दूसरी बार मण्डल मुख्यालय के बाहर जनपद सुल्तानपुर में आयोजित की मण्डलीय समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद सुल्तानपुर के रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर सहित मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ किया गया। उक्त बैठक प्रदूषण मुक्त (प्लास्टिक-फ्री) रही तथा पानी के प्लास्टिक के बोतल की जगह स्टैनलेस स्टील के थर्मस का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या को ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मूँज क्राफ्ट का मोमेन्टों व थाई अमरूद का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक द्वारा सभी जनपद के जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को थाई अमरूद का पौध भेंटकर स्वागत किया गया।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सोलर पम्प सिंचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवंशों का टीकाकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, जन आरोग्य योजना, सामुदायिक शौंचालय निर्माण की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय), खुले में शौंच से मुक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, जल जीवन मिशन, निराश्रित गोंवशों का संरक्षण, कृषि विभाग, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), सहित आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवार नियोजन के तहत पुरूष नसबन्दी के प्रतिशत को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अन्तर्गत बन रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि अधूरे निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें, जिससे आम जनमानस को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सके। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के तहत सामुदायिक शौंचालय का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निर्माण कार्य कराये जान पर प्रसन्नता व्यक्त की।
आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा विभिन्न जनपदों के कई विभागों यथा-अयोध्या मण्डल द्वारा एम्बुलेन्स का डाटा, जनपद सुलतानपुर द्वारा आंगबाड़ी केन्द्र से सम्बन्धित डाटा सहित आदि जनपदों द्वारा डाटा फीडिंग सही से न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारी समीक्षा बैठक के एक-दो दिन पूर्व ही अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित डाटा का मिलान कर लें, ताकि मण्डलीय समीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असामनता न रहे। आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (मनरेगा) की प्रगति समीक्षा के दौरान अम्बेडकरनगर की रैकिंग ठीक न होने पर कारण पूंछा गया, तो सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा अम्बेडकरनगर का लक्ष्य अचानक बढ़ा दिये जाने के कारण ऐसा हुआ है अतिशीघ्र इसे ठीक कर लिया जायेगा।

आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा शहरों की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों के डिवाइडर पर सजावटी पौधे लगाये जाय तथा शहरों को साफ-सुथरा बनाया जाय। उन्होंने टेशू के फूल का उपयोग किये जाने का भी सुझाव दिया। बैठक के अन्त में आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्यों को संक्षेप में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया। कुछ विभागों जैसे-स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, जल जीवन मिशन, लो0नि0वि0 सहित कई अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विशिष्ट कार्यों को आयुक्त महोदय के समक्ष रखा गया।

इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत बिछायी जा रही पाइप लाइन एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों के अतिक्रमण का विवाद उठकर सामने आने पर आयुक्त महोदय द्वारा दोनों विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर जाकर एक साथ कार्य करायें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये। मण्डलीय समीक्षा बैठक के आयोजन में जनपद सुलतानपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा। बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर, जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर अंकुर कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर अनुराग जैन सहित अन्य मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता गण, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एवं अन्य सहायक निदेशक गण व मण्डल स्तरीय अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण

About Next Khabar Team

Check Also

छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.