कोरम के अभाव में बिना चर्चा के गिर गया अविश्वास प्रस्ताव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये 44 सदस्यों की सदन में उपस्थिति आवश्यक थी

बीकापुर ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह के खिलाफ लगाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

बीकापुर। बीकापुर के ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में बिना चर्चा के ही गिर गया। बीकापुर विकास खण्ड में कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 87 है। जिनमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये कम से कम 44 सदस्यों के सदन में उपस्थित होना कानूनी रूप से आवश्यक थी। अविश्वास प्रस्ताव पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये 44 सदस्यों की सदन में उपस्थिति आवश्यक थी। किन्तु दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 11 सदस्य ही सदन पहुचे थे। निर्धारित समय 1 बजने तक सिर्फ कुल 26 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही सदन में पहुचे थे। निर्धारित समय 1 बजे अपराहन तक जब कोरम पूरा नही हो सका तब पीठासीन अधिकारी/एसडीएम बीकापुर बृजेन्द्र द्विवेदी ने अविश्वास प्रस्ताव के मामले में पक्ष विपक्ष से आये सभी 26 सदस्यों से औपचारिक वार्ता के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव के लिये निर्धारित बैठक समाप्त कर देने की घोषणा कर दी। ब्लाक सभागार के सदन में ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह सतीश सिंह राजेश सिंह सुरेन्द्र कुमार यादव शोभनाथ कनौजिया अतुल यादव लालजी दिगविजय सिंह सावित्री देवी रामनायक मीना अनिल कुमार कर्मराज अशोदा बसंती देवी रेनू सम्पता देवी संतोष कुमारी रीता ओमप्रकाश सुखमता तिलक निशा देवी कपिलदेव सहित कुल 26 सदस्य पहुचे थे। जिनमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 22 सदस्य तथा ब्लाक प्रमुख के पक्ष में 4 सदस्य मौजूद रहे। इस तरह ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के खिलाफ करनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा लाया गया अविश्वास का प्रस्ताव बिना चर्चा के ही गिर गया। बीकापुर ब्लाक परिसर स्थित सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होना निर्धारित था। अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही के लिये डीएम डा0 अनिल कुमार पाठक ने बीकापुर के एसडीएम बृजेन्द्र द्विवेदी को रिर्टनिंग अफसर तथा एडीओ पंचायत रवीन्द्र पाण्डेय का सहायक रिटर्निंग अफसर नामित किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी। ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह तथा अविश्वास प्रस्ताव के अगुआ सुरेन्द्र कुमार यादव सहित ब्लाक परिसर में पहुचने वाले सभी 26 क्षेत्र पंचरायत सदस्यों को मुख्य गेट पर तैनात इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज व उनके सहयोग में मौजूद विभिन्न थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर फोटो युक्त परिचय पत्र देखने के साथ साथ गहन तलाशी के बाद ही अन्दर प्रवेश करने की इजाजत दी जाती थी। सुरक्षा व्यवस्था की कमान डिप्टी एसपी अरविन्द कुमार चौरसिया ने संभाली थी। सोहावल के एसडीएम राजीव शुक्ला को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था, मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसओ खण्डासा अवनीश कुमार चौहान इंस्पेक्टर इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा एसआई संदीप त्रिपाठी सुरेश गुप्ता उमेश यादव के अलावां महिला व पुरूष कांस्टेबिल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya