-छात्रों को परंपराओं से जोड़ते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम : अजीत प्रसाद
मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र के गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में रविवार को 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपचुनाव सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अजीत प्रसाद ने कहा कि शिक्षक छात्रों का व्यक्तित्व विकसित करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को परंपराओं से जोड़ते हैं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों में शिक्षकों के सहयोग और छात्रों की मेहनत की सराहना की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में घटित हो रही कुरीतियों को भी नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।
सपा नेता अनूप सिंह ने कहा कि शिक्षा हर क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छे विद्यालय हैं। यहां के छात्र शहरी बच्चों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधक उमाशंकर शुक्ला ने विद्यालय को मंदिर बताते हुए अभिभावकों से नियमित बैठकों का आग्रह किया। कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत और डिबेट प्रस्तुत किए।
अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तरह अभिभावकों को भी बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। बच्चे स्कूल से ज्यादा समय घर पर बिताते हैं। कक्षा 12 तक की अच्छी शिक्षा छात्र के भविष्य की राह खोल देती है। और वह अपने मुकाम को आसानी से हासिल कर लेते हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक गायत्री देवी, विद्यालय की प्रधानाचार्य सिखा दुबे, प्रभा शंकर शुक्ला, पंकज शुक्ला, अवधेश सिंह, अभिषेक तिवारी महाकाल, अखिलेश तिवारी, गजराज यादव, राजीव दुबे, ज्ञानी यादव, विकास सिंह, रामऔतार प्रजापति, महेंद्र सिंह, सहाबुद्दीन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।