-पैमाईश के बाद भूमि कब्रिस्तान की जगह बंजर की निकली
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की खिरौनी सोहावल नगर पंचायत खिरौनी के साल्हेपुर निमैचा मजरे खेमकरनपुर निवासी मो. कयाम की ढाई वर्षीय बेटी आकिया की मौत के बाद शव दफनाने की जगह को लेकर जब विवाद हुआ तो भूमि की पैमाईश हुई। भूमि कब्रिस्तान की जगह बंजर की निकली।
इस पर काबिज लोगों का अवैध कब्जा प्रशासन ने बल पूर्वक हटवा दिया और शव को परिवार ने दूसरी जगह में दफन करवाया। आरोप है कि बीती शुक्रवार रात बीमारी के दौरान बालिका की मौत हो गयी। पुशतैनी कब्रिस्तान समझकर परिजन शव दफनाने गये थे। इसका गांव के कुछ निवासियों ने अपनी भूमि बताकर विरोध कर दिया। गांव निवासी एक युवक ने बढ़ते विवाद को देखते हुए मामले की जानकारी112 नम्बर पर और स्थानीय पुलिस को दे दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंकज सिंह तथा तहसीलदार सुमित सिंह ने राजस्व कर्मियों की टीम लेकर मौके पर जा पहुंचे।नक्शे को खंगालने पर उक्त जमीन गाटा,संख्या 264 बंजर एवं घूर गड्ढे की जमीन निकलने पर शव के साथ परिजनों ने उससे अलग शव को दफनाया।लेकिन उक्त जमीन पर कुछ अवैध कब्जा किए हुए कब्जेदारों पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे राजस्व की टीम ने बल पूर्वक हटवा दिया। इसमें एक निजी विद्यालय की बाऊड्री वाल एव अन्य के लगे टीन शेड आदि शामिल रहे।इस मौके पर इस्पेक्टर क्राईम अब्दुल रहमान राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी उदय राज लेखपाल चंद्रभान सिंह बलदेव तिवारी विशाल सिंह प्रांची मिश्रा आदि मौजूद रहे।