कुमारगंज। थाना क्षेत्र खंडासा अंतर्गत ग्राम टिकटी निवासी इंद्र बहादुर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री प्रीती सिंह ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकटी गांव निवासी स्वर्गीय इंद्र बहादुर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री प्रीति सिंह रविवार शाम को परिजनों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई परिजनों का कहना है कि प्रीति जब सोमवार की सुबह 7ः00 बजे तक सो कर नहीं उठी तो उसका दरवाजा बाहर से खटखटाया गया। अंदर से कोई उत्तर ना मिलने पर किसी अनहोनी की शंका जगी जिसकी सूचना घर के इर्द-गिर्द पड़ोसियों को दी मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो प्रीति सिंह की लास छत के पंखे से लटकती मिली जिसकी सूचना प्रीति सिंह के परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी खंडासा सहित थाना खंडासा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किसी तरह पंखे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कराते हुए पीएम रिपोर्ट के लिए जिला मुख्या लय भेज दिया। थानाध्यक्ष खंडासा राणा सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित सूचना दी गई है घटना कैसे हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर जहां पूरे गांव में मातम छाया हुआ है वही ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur ग्राम टिकटी थाना क्षेत्र खंडासा पंखे से लटकता मिला किशोरी का शव
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …
124 Comments