बुनियादी समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर तहसील में दिया धरना। तहसील परिसर मिल्कीपुर में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम मिल्कीपुर केडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा।बीते दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण संविदा लाइनमैन थाना इनायतनगर के रेवना गांव निवासी अजय कुमार यादव 28 की मृत्यु एवं कुमारगंज बवां निवासी ओमप्रकाश गोस्वामी दंपती की विद्युत दुर्घटना मृत्यु होने पर 50 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग,बढ़ी हुई बिजली दरें एवं बढ़े हुए वाहनों के चालान शुल्क के विरोध समेत अनेक मुद्दों पर समाजवादी पार्टी ने तहसील परिसर में धरना दिया। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में अपराध व भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा है। जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कार्यों को ही अपना बता रही है।सत्ता पक्ष द्वारा प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है,नवयुवक बेरोजगार है और किसानों की फसलें आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं तथा रखवाली कर रहे किसानों को जान से मार भी रहे हैं।धरने का संचालन माखनलाल यादव ने किया।धरने को प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह,इंद्रपाल यादव, अमृत राजपाल,छोटे लाल यादव,राम बहादुर यादव, सुनीता श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, राम लहू यादव, मोहम्मद रईस खान,रामतेज यादव, सुनील कुमार, संतोष सिंह, रामकृपाल यादव, सिराज अहमद, मूलराज यादव, अवधेश यादव,राम तीरथ रावत,सरजू प्रसाद चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया।धरने में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya