फैजाबाद। समाप्त किए गए प्रधानाध्यापक पद की बहाली,पदोन्नति एवं अन्य मांगों को लेकर सोमवार को शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित धरने में हजारों शिक्षक शामिल होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि परिषद द्वारा हजारों पद समाप्त किए जाने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि व्यापक तैयारी है। अवध विश्वविद्याालय महाविद्यालय शिक्षक संघ कंे मनोज छाबडिया नें बताया कि संबद्ध कालेजों से हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल होंगे।
मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने बताया कि लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ नें बसों का इंतजाम किया है ,वही रेलों और कारों चैपहिया वाहनों से शिक्षक कूच करेंगे। महामंत्री अजीत सिंह,रुदौली ब्लाक अध्यक्ष अविनाश पांडेय एवं बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने बस की व्यवस्था की है।अन्य ब्लाकों सें सैकड़ों चैपहिया वाहनों से शिक्षकों को ले जानेे की तैयारी है।
शिक्षक महासंघ के धरने में शामिल होंगे हजारों शिक्षक
4
previous post