अनशन हुआ तो संघ भी देना धरना
फैजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के अध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ला ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को अवगत कराया है कि आर.डी. इण्टर कालेज सुचित्तागंज के प्रवक्ता के खिलाफ शिक्षक रामेश्वर प्रसाद तिवारी द्वारा शिक्षा भवन पर 6 जुलाई को आमरण अनशन करने की घोषणा पूरी तरह अवैध है।
शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने संगठन को अवगत कराया है कि उनका प्रमोशन हिन्दी प्रवक्ता के पद पर मण्डलीय चयन समिति द्वारा किया गया है। इसके विरोध में आर.डी. इण्टर कालेज के ही शिक्षक रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने शिक्षा भवन पर सोमवार को आमरण अनशन की घोषणा किया है। प्रोन्नत शिक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत का कहना है कि रामेश्वर प्रसाद तिवारी उनके चचेरे भाई हैं जिनसे पारिवारिक विवाद भी है। रामेश्वर तिवारी अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाने के लिए बेमियादी आमरण अनशन करने की घोषणा किया है। शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को अवगत कराया है कि यदि इस अवैध अनशन पर यदि प्रभावी कार्यवाही न की गयी तो संगठन भी सोमवार से शिक्षा भवन पर धरना देगा। संघ ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट को लिखित रूप से दे दिया है।