-
राष्ट्रीय शोक के बाद मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की जारी होगी सूची
-
समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में लिया गया निर्णय
फैजाबाद। राष्ट्रीय शोक के बाद मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची की घोषणा होगी। यह निर्णय सपा कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी शिक्षक सभा की मासिक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने करते हुए कहा कि अधिकांश शिक्षकों, कर्मचारियों को कुबेर एप्प के कारण जुलाई माह का वेतन अभी तक नहीं मिल पायी है, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बकरीद एवं रक्षाबन्धन का तैयार निकट है। बैठक में जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार से यह मांग की गयी कि त्यौहारों से पहले शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाय। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक का संचालन शिक्षक सभा के जिला महासचिव डाॅ0 घनश्याम यादव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव और जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सभा द्वारा आयोजित पांच शिक्षकों का चैथा शिक्षक सम्मान 04 सितम्बर को किया जाता है। यह सम्मान सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की प्रेरणा से होता है। बैठक के अन्त में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि दी गयी। बैठक में रमेश सिंह, राम कैलाश यादव, आनन्द कुमार शुक्ला, अवधेश यादव, तहसीलदार सिंह, जगतनाथ यादव, अक्षेतश्वर प्रसाद दूबे, अनन्तराम यादव, संत प्रसाद मिश्र, मुनीराम यादव, जय प्रकाश चैरसिया, अमरनाथ सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, मृत्युंजय सिंह, खलील अहमद खाॅं, प्रभाकर सिंह, अम्बुज मालवीय, कुॅंवर नृपेन्द्र विक्रम सिंह, डाॅ0 अविनाश प्रताप सिंह, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार यादव, डाॅ0 आर0के0 यादव आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।